Railway recruitment Board RRB ASL:रेलवे ने निकाली बम्पर वैकेंसी, जानिये केसे अप्लाई करें

IndianRailway.gov.in: अगर आपको भी करना है RRB रेलवे में काम, तो आपके लिए आ चूका हे बहुत बड़ा मोका क्योंकि भारत सरकार ने रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की वैकेंसी और उसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैl 

किस पद के लिए निकली है वैकेंसी

भारत सरकार ने युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेके आए क्योंकि जो युवा भारतीय रेल में नौकरी करना चाहते हैं तो उनके लिए आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट की वैकेंसी आई है।भारतीय सरकार ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है, वह आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी l

असिस्टेंट लोको पायलट की कितनी वैकेंसी आई है

आरआरबी एएसएल की अधिसूचना के हिसाब से सहायक लोको पायलट की 5696 रिक्तियां आई है l

आरआरबी एएसएल के लिए योग्यता

जिन उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष है वे आवेदन कर सकते हैं आरआरबी एएसएल के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी  भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होनी चाहिए मैं और फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट, मेंटेनेंस मैकेनिक, रेडियो और टीवी मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक मोटर वाहन में एनसीवीटी / एससीवीटी से आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिएl

किस जोन के लिए वैकेंसी आई है

जो उम्मीदवार आरआरबी प्रयागराज, आरआरबी गोरखपुर, आरआरबी अजमेर, आरआरबी कोलकाता, आरआरबी मुंबई, आरआरबी सिकंदराबाद, आरआरबी चेन्नई में रुचि रखते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की तिथि

आरआरबी एएसएल में रुचि रखने वाले उम्मीदवार 20 जनवरी से 19 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं l

आरआरबी एएसएल का जो वेतन वह वो है  रुपये 19900-61000 (लेवल-2)

अधिकारिक वेबसाइट-indianrailways.gov.in

Leave a Comment