शोएब मलिक की हुई दूसरी शादी: Sania Mirza के परिवार ने दी प्रतिक्रिया, पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस सना जावेद की शादी

Shoaib Malik and sana javed wedding news: शोएब मलिक एक मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं, उन्होंने दूसरी शादी सना जावेद से की है, जो एक मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं l बता दे कि शोएब मलिक की पहली शादी मशहूर भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से 2010 में हुई थी l शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का एक बेटा भी है l

Shoaib Malik Sana javed wedding News, Sania mirza divorce: Shoaib Malik जोकी एक बहुत प्रसिद्ध पाकिस्तानी खिलाड़ी है वह पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का कप्तान भी रह चुके है और वह अभी है पाकिस्तान सुपर लीग में किंग्स कराची के टीम से खेलते हैं l सना जावेद के साथ ये उनकी दूसरी नहीं तीसरी शादी है, ये खबर भी तब आई, जब उनकी लगतर सानिया मिर्जा के साथ तलाक की खबरें चल रही थीं l शोएब ने आज अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सना जावेद के साथ शेयर की हैं l

सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया पर संकेत दे ही दिये उनके और शोएब के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, सानी मिर्जा और शोएब मलिक की शादी 2010 में हैदराबाद में हुई थी मैं और सानिया की ये पहली शादी थी और शोएब अख्तर की दूसरी, उनका एक बेटा भी जिसका नाम इजहान हे जोकि 2018 में पेदा हुआ था l काफ़ी लंबे समय से सानिया या शौएब के तलाक की चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही थी l

कौन हैं सना जावेद:

सना जावेद पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हैं जो कि पाकिस्तानी ड्रामा में अपना अलग-अलग किरदार निभा चुकी हैं l सना जावेद की ये दूसरी शादी है, उनकी पहली शादी उमर जायसवाल से हुई थी जोकी पाकिस्तान के अभिनेता और शोएब टीवी ड्रामा निर्माता हैं l सना जावेद ने सुकून, काला डोरियां जैसे पाकिस्तानी ड्रामा में अपना रोल किया हैं l शोएब मलिक और सना जावेद ने किसी निजी समारोह में अपना निकाह किया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं l

सानिया मिर्जा के परिवार की ये प्रतिक्रिया : सानिया मिर्जा और उनके परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक खबर नहीं आई वह जो ये कहे कि सानिया और शौएब का तलाक हुआ हैं l वही सानिया मिर्जा के पिता ने कहा की उनकी बेटी ने खुला ले लिया था l इसके अलावा कोई बात सामने नहीं आई है l

Leave a Comment